उथलेपन से
निकाल कर
ज़िंदगी को बहुत
क़रीब जाकर
समझने का मन
अब नहीं होता।
पास जाने से
रंग छोड़ने
लगता है उसका
सतरंगी आँचल।
और मैं उसे
लज्जित नहीं
देखना चाहता
बदरंग होते हुए।
वैसे भी
पास जाकर
मिला हूँ जब भी
यही लगा –
इसे अपनाना
इस से
प्रेम करना
इतना सरल नहीं
जैसा तुमने
जाते समय
बैठा कर
समझाया था।
मेरा अपना
सत्य इतना है -
दूरी से प्रेम
बढ़ता है।
१९ जून
१९९३
शिशिर सोमवंशी
No comments:
Post a Comment