Tuesday, November 25, 2014

जाने दिया

मुझसे,
मेरे अस्तित्व,
मेरी आत्मघाती
प्रवृत्ति से
लड़ती, जूझती
विद्रोह करती
जो अंतिम
स्वास थी.
उसे भी
परास्त कर
ही दिया मैने-
जाने दिया.
हाँ सच ही
कहते हो तुम
सब होने पर भी
तुमसे बना नहीं.

मुझसे होता नहीं
बिखर जाता है
रीत जाता है
मेरी उंगलियों
के बीच से
हाथ आता नहीं.
बीत जाता है
सुख दूरी से
साथ आता नहीं.
अथाह चाह से
क्या होना था
क्या हुआ?
जाने दिया.
हाँ सच ही
कहते हैं सब.
मुझसे हुआ नहीं
मुझसे बना नहीं.

रेंगता रहा
इस तरह
जीवन  का
नीरस चलचित्र.
कथानक और
संवाद मे
किसी से
कोई आग्रह
कोई अनुरोध
चाह कर भी
किया नहीं.
बस चलने दिया
जाने दिया.
सच ही कहता हूँ
तुमसे परे इसमे
कुछ रहा नहीं
कुछ बना नहीं.

मन भी किसी
शत्रु सा
पथिक ही बनने
की हठ किए-
लंबे, उलझे
अपरिचित रास्तों
मे भटकता रहा.
गंतव्य के
मोहपाश में
बँधा नहीं.
हर बस्ती को
हर गाँव
हर नगर को
गुजरने दिया
जाने दिया.
सच ही कहते हैं
रास्तों के चिन्ह
कौन है यह
क्यों कहीं रुका नहीं
कहीं थमा नहीं.

बार बार
जीता रहा,
रंगमंच पर
उसी पात्र को
जिससे कभी
कुछ संभला नहीं.
वही अधूरे भाव,
वही अनमने शब्द,
आत्म-श्रद्धा
से रहित-
अधिकार की
शक्ति से वंचित.
सामर्थ्य ही नही
जिसमें
रोक लेने की
अनुरोध कर
मना लेने की.
क्या किया?
जाने दिया.
सच ही कहते थे तुम
सामने रह कर भी
तुमने कहा नही.
तुमसे बना नहीं.


- शिशिर सोमवंशी

Tuesday, November 18, 2014

मैंने तुम्हे मुक्त किया

मैंने तुम्हे मुक्त किया
मेरे प्रिय, मेरे मित्र,
मेरे जीवन.
मेरी अवस्था
मेरी गति की,
तुम मत सोचना
दुख होगा.
तुम्हे दुख हो जिस मे
उसमे क्या-
मुझे सुख होगा?
इतना जान लो
किसी को बंधन
से मुक्ति चाहिए
किसी को इन्ही
बंधनो मे मुक्ति.

तुमने कहा
विस्मृत कर दो,
स्मृतियाँ बाँधती हैं.
तुमने कहा
स्मित, उत्साहित,
मुखरित बनो.
मैने कहा कर लूँगा,
जो कहोगे
जैसा कहोगे.
मेरे लिए तुम्हारा
कहना ही बहुत.

मैंने सुना, सारा सुना
तुम्हारा कथन-
श्रद्धा से,
आभार से.
आख़िर तुमने भी
कहा स्नेह से,
अधिकार से.
मेरे मीत, सखा मेरे
मेरे प्रति
तुम्हारी सदभावना,
मेरे आज के लिए
मेरे शांत
उन्नत और परिपूर्ण
कल के लिए,
तुम्हारी व्यथा,
तुम्हारा चिंतन,
मुझसे सहा नही जाता.
अतः मुक्त किया तुम्हे,
तुम्हारी पीड़ा से -
अपराध-बोध से.
मेरी पीड़ा
मेरे भीति की
तुम मत सोचना.
आवश्यक है-
किसी के लिए
बोध से मुक्ति
किसी को इसी अपराध
इसी लोभ मे मुक्ति है.

मुझे निशक्त नही
देख सकते तुम,
वैसे ही तुम्हे व्यथित, 
नही देख पाता मैं.
देखी नहीं जाती,
तुम्हारी अतीत को,
भाग्य की निष्ठुरता
सही सिद्ध करने की
निष्फल चेष्टा.
नही सही जाती
वर्तमान को मर्यादित
करने की असफलता.
इस अंतर-विरोध
इस दुरूह द्वंद से
मुक्त किया तुमको.
मेरे द्वंद की
मेरी अनुभूति की
तुम मत सोचना.
सब उचित है-
किसी को द्वंद से
मुक्ति चाहिए-
किसी को इस
सुमधुर अलौकिक 
द्वंद मे मुक्ति है.

 - शिशिर सोमवंशी 

Wednesday, November 12, 2014

मेरा समर्पण

आसक्ति नहीं है
मुझे तुम पर
तुम्हारी प्रकृति पर
अटूट आस्था है.
मुझे यह प्रतीति
सर्वदा है-
मेरी मुक्ति का
मार्ग तुमसे है.
तुम्हारे अंदर ही
मेरा मोक्ष- मेरा निर्वाण.
मेरे अंतर्मन से
बार बार कोई कहता है.

मुझे भान है,
मैं एक ऐसा
युद्ध लड़ रहा हूँ,
जिसमें विजय
दुष्कर है.
मुझे इस से क्या?
इस से मेरे प्रयास
की सार्थकता
कम नहीं हो जाती.
इस से लघुता
तो नहीं पाता
मेरे समर्पण का मान.
बली होता जाता है
जितनी चोट सहता है.

चलो कस लो मुझे
नित नवीन
चिर कठिन
कसौटियों ओर
अपने उन्नत आदर्श
मानदंडों पर.
वर्षों हुए तुम
कुछ भी सीखे नहीं
समझे नहीं
परिहास मे,
उपहास मे और
बिछोह के संत्रास मे,
विपरीत परिस्थियों
के प्रभावों मे-
स्वीकृति और
स्वीकारोक्ति के
अभावों मे
मध्य की अनचाही
अपरिचित दूरियों
के दबावों में-
नही घुटते हैं प्रेम के प्राण.
बहुत जीवन है इसमे
जीवित रहता है.

-शिशिर सोमवंशी

Tuesday, November 4, 2014

पाप तुमने किया नहीं

उस रूप पर मेरी आसक्ति,
उन आँखों पर मेरी आस्था-
मेरे अनुरोध की प्रबलता
मेरे आग्रह की मुखरता
मेरे समर्पण की
यह छोटी सी विजय
बस एक बार हारा जिससे
तुम्हारे अंतर का भय
प्रेम पर तुम्हारा संशय.
पुण्य मुझसे विलग रहा नहीं,
पाप तुमने कोई किया नहीं.

अपने प्रारब्ध के अपराध का,
मेरे उलझे हुए संवाद का
तुम्हारी दुरूह मन:स्थिति
पनपते भ्रम की पीड़ा-
पास रहते हुए प्रतिवाद का
मैने पहले भी मान रखा था
तुमने अच्छे से ध्यान रखा था.
पुण्य हमसे विलग रहा नहीं,
पाप तुमने कोई किया नहीं.

शेष इतने पे भी बचा जो है
रंग गहरा सा ये रचा जो है
मैने ये स्वप्न सा बुना जो है
मध्य अपने ये हुआ जो है-
तुमने बरबस मुझे छुआ जो है
एक दिन मन को तो पिघलना था.
पुण्य हमसे विलग रहा नहीं,
पाप तुमने कोई किया नहीं.

और ज़्यादा अभी हुआ क्या है?
छीन के तुमसे लिया क्या है?
एक आधा सा स्नेह आलिंगन,
मेरे अधरों की सतत प्रत्याशा,
बीते सदियों से पल रही आशा
अब भी वैसी है वहीं पर ठहरी,
लोभ वैसा ही है वहीं प्यासा.
भाग्य मेरा अलग रहा नही
पाप तुमने कोई किया नहीं. 

       -शिशिर सोमवंशी