![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjlU2cnU_RO_HRS1kHrowyqbWtHp16_-baeq-7xo_ONIPIUjIrGnG3i3-UEG4rwcU729J8jWe1uY2hD0ypb7QB_1osOS4TlplmCzY3zsnJg3IeuMbw8Onb0fmuwv_veWymiT1iBHKhdR1Q/s320/envelope-t9887.jpg)
मैंने कई बार कहा
मैं उजला,साफ़ काग़ज़,
मुझ पर लिखो
कुछ ऐसा जो
कोई देखे, सराहे और
सहेज़ कर रखे.
जैसे सदियों की बचत;
मेहनत की ख़री पाई.
समय ने किस की सुनी,
मैं बन के रह गया
एक ऐसा लिफ़ाफ़ा
जिस पर
जिसका जो मन आया,
वैसी क़ीमत का,
टिकट चिपका दिया;
और ऐसी मंज़िलों का,
पता घसीट दिया;
जो मेरी न थीं.
जहाँ लिफ़ाफ़ा तो
पहुँचता रहा....
मैं नही-
इतने बरसों मे,
इतने सालों मे,
मेरी बारी ही थी;
जो नही आई.
इसको पढ़ना और
भूल जाना तुम,
दिल पर अपने,
न बोझ लाना तुम,
ज़िंदगी बीता करती है
कई बार यूँ ही-
अपने मन का ,
नही होता हरदम.
आज फिर हंस के
निकलने का दिन है
राह मे बिखरें हैं;
वो नही मोती-माणिक
काँच के टुकड़े हैं;
चुभती है तो क्या-
ख़ुद के सपनों की
ये कमाई.
-शिशिर सोमवंशी
No comments:
Post a Comment