बारिश
कई दिनों के बाद
मौसम बदला.
बहुत देर तक
बरसती रहीं बूँदें.
चलो धरती का
दुख तो
गया.
बाकी सभी बातें
वैसी ही रहीं.
जैसी बरसों
पहले से हैं-
तुम्हारे जाने
के बाद.
वो दिन भी
कुछ अज़ीब
सा था.
उस रोज भी
बुहुत देर तक
बरसी थीं बूँदें-
आँखों से.
और कुछ भीगा
ही नहीं
अहसासों के सिवा...
No comments:
Post a Comment