कोई नयी रेखा हथेली पर,
उभर आई है-
घबराता हूँ.
अनिश्चित
अविदित
क्या है समय के
मन मे.
जो भी है
उसे नया मीत
मान लेते हैं.
यात्रा का साथी,
रहेगा साथ जब तक,
वो चाहे.
हमारे चाहने से,
क्या बीता है?
और हाथों पर ये
बीते बरस का निशान,
भी तो हो सकता है.
या फिर आने वाले
साल की दस्तक.
जिसमे निहित है
हम सब के लिए
थोड़ा थोड़ा सुख
बहुत सारा संतोष
उभर आई है-
घबराता हूँ.
अनिश्चित
अविदित
क्या है समय के
मन मे.
जो भी है
उसे नया मीत
मान लेते हैं.
यात्रा का साथी,
रहेगा साथ जब तक,
वो चाहे.
हमारे चाहने से,
क्या बीता है?
और हाथों पर ये
बीते बरस का निशान,
भी तो हो सकता है.
या फिर आने वाले
साल की दस्तक.
जिसमे निहित है
हम सब के लिए
थोड़ा थोड़ा सुख
बहुत सारा संतोष
No comments:
Post a Comment