मैं बीते समय का यायावर,
बस राहों में सुख पाता हूँ.
स्मृतियों की धूल लिए
रुकने के सारे आमंत्रण-
स्थायित्व के अनुपम क्षण-
पुनर्मिलन के मधुरिम प्रण
आग्रह से ठुकराता हूँ.
मैं अपने ही सम्मोहन में
अपनी निजता के बंधन में
जीवन के अद्भुत मंदिर में
क्षय होती जाती काया के-
आदर से पुष्प चढ़ाता हूँ.
मैं बीते समय का यायावर,
बस राहों में सुख पाता हूँ.
बस राहों में सुख पाता हूँ.
स्मृतियों की धूल लिए
रुकने के सारे आमंत्रण-
स्थायित्व के अनुपम क्षण-
पुनर्मिलन के मधुरिम प्रण
आग्रह से ठुकराता हूँ.
मैं अपने ही सम्मोहन में
अपनी निजता के बंधन में
जीवन के अद्भुत मंदिर में
क्षय होती जाती काया के-
आदर से पुष्प चढ़ाता हूँ.
मैं बीते समय का यायावर,
बस राहों में सुख पाता हूँ.
No comments:
Post a Comment