मेरी दोस्त
मेरे रूहानी सफर की
बिना शर्त हमसफर
यह भी नहीं
भूलना कभी
मेरा प्यार भी तुम्हीं हो।
मेरे हौसलों की परवाज़
मेरे ख्वाबों की ताबीर
मेरे खुद से किए वादों
बदसूरत ज़िंदगी के
चंद खूबसूरत इरादों,
की जीत तुम हो,
उनकी हार भी तुम्हीं हो।
अपनी मजबूरियों का
वास्ता दे कर,
मेरे लिए कोई
सुनहरा सा
रास्ता दे कर,
दूर अपने से मुझको
जो करना चाहोगी,
एक सिसकते हुए,
उदास बच्चे को
याद कर लेना,
मुझे बस वहीं
पास कहीं पाओगी ।
शिशिर सोमवंशी